राजस्थान मे बेटी के जन्म पर सरकार देगी 1 लाख रुपये – Rajasthan Lado Protsahan Yojana

Spread the love

Rajasthan Lado Protsahan Yojana

जैसा की आज राजस्थान मे बजट पेश हुआ है जिसमे राजस्थान की वित मंत्री दिया कुमारी ने कई ब घोषणा की है जिसमे महिला, पुरुष, बुजुर्गों और किसान के हित मे कई सारी घोषणा की है, इसी के साथ राजस्थान मे बेटी के जन्म पर राज्य सरकार उसके माता पिता को 1 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड प्रदान करेगी, ताकि वह बच्ची माता पिता को बोझ न लगे। और यह एक लाख रुपये Rajasthan Lado Protsahan Yojana के तहत दिया जाएगा।

WhatsApp Group

Telegram Channal

अगर आप Rajasthan Lado Protsahan Yojana के अंतर्गत मिलने वाले एक लाख रुपये कैसे मिलीगे और किन परिवारों को मिलेगा ये सब जानना चाहत है तो इस आर्टिकल मे हमने बहुत गहराई से विवरण दिया है ,

Rajasthan Lado Protsahan Yojana

Rajasthan Lado Protsahan Yojana

सरकार अपने प्रदेश की जनता के लिए समय समय पर न नई योजना का शुभारम्ब करती रहती है। इसीलिए राजस्थान मे बेटी के जन्म पर 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली है जिससे राजस्थान मे जन्मी बेटी अपनी शिक्षा और उज्जवल भविष्य बनाने मे सफल साबित हो सके।

हालांकि सरकार ने चुनाव के समय एक ट्वीट करके प्रदेश की जानता को यह संदेश दिया था की राजस्थान मे भाजपा सरकार आने पर बेटी के जन्म पर Rajasthan Lado Protsahan Yojana के तहत 2 लाख रुपये अलग अलग किसते मे दिए जायेगे , ताकि बेटी माँ बाप पर बोझ बनने का कारण नहीं बन सके। क्यूंकी राजस्थान मे एक समय था जब बेटियों को बोझ माना जाता था लेकिन वर्तमान मे परिस्थिति बदल चुकी है

WhatsApp Group

Telegram Channal

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ कैसे ले

Rajasthan Lado Protsahan Yojana का लाभ लेने के लिए कुछ नियम शर्ते बनाई गई जिनके तहत आप राजस्थान के साथै निवासी होना जरूरी है। उसके अलावा, आधार कार्ड, वॉटर कार्ड, राशन कार्ड, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र और जरूरी कगाजत के साथ स्थानीय ई मित्र पर इसका फार्म भरवाना होगा।

राजस्थान युवा संबल योजना 

हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो ने के कारण एक दो दिन का समय ऊओर अलग सकता है, उसके बाद आपको डिटेल से जानकारी इसी वेबसाईट पर दे दी जाएगी। आप हमरे telegram चेनल से जुड़ कर तुरंत जानकारी ले सकते है।

WhatsApp Group

Telegram Channal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *