Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024 : राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना मे बेटी को मिलेगा 2 लाख रुपये

Spread the love

Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024

बेटियों के कल्याण के लिए और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए केंद्र और राज्य सरकार क ओ से विभिन प्रकार की बहुत सारी योजना संचालित की जा रही है और लाखों लाभार्थी इन योजना का लाभ भी लेते है। हाल ही मे राजस्थान सरकार ने भी एसे ही एक योजना लेके आई जिसमे बेटी के जन्म पर 2 लाख रुपये की सेविंग बॉन्ड के रूप मे दिया जा सके। सरकार ने  Rajasthan Lado Protsahan Yojana का सुभारम्भ करने जा रही है ताकि गरीब की बेटी को  2 लाख रुपये शिक्षा और उज्जल  भविष्य बनाने मे काम आ सके।

राजस्थान मे कई प्रकार की भ्रांतियाँ भी रहती है की बेटी बोझ होती है या बेटी पराया धन है, इस कुरीतियों से बाहर निकालने के लिए और उसकी अच्छी सिक्षा हेतु राज्य सरकार ने राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना चालू करने जा रही है जिसमे गरीब की बेटी को अलग अलग किस्तों मे 2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, तो अगर सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को जरूर पढे

Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2024

राजस्थान मे अब जन्म लेनी वाली बेटी अपने माता पिता पर बोझ नहीं रहेगी। सरकार ने राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत उसकी पढ़ाई से लेकर सारे खर्चे उठाने मे सहायता प्रदान करने वाली है। इस योजना का लाभ लेने वाले माता पिता को बेटी की पढ़ाई कक्षा 6 से लेकर 12 वी और फ कॉलेज की पढ़ाई मे सरकार उसको अलग अलग किस्तों मे पैसे का भुगतान करेगी, ताकि बेटी की शिक्षा पूर्ण भी हो जाए और माता पिता को बोझ भी नहीं लगे। इस Rajasthan Lado Protsahan Yojana मे सरकार राजस्थान की बेटियों के कल्याण हेतु नई उम्मीद लेके आई है

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 के बारे मे 

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 का अभी भी ढांचा तयार हुआ है हो सकता है इसमे कुछ और फ़ाउड़े सरकार द्वारा जोड़ दिए जाए। क्यूंकी अभी तक यह योजना लॉन्च नहाई हुई है परंतु जल्दी ही सरकार इस योजना को धरातल पर लेके आ रही है

योजना का नाम 

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 

योजना का लाभार्थी 

गरीब और कमजोर परिवार की बेटियाँ 

योजना का उद्देश्य

गरीब परिवार की बेटियों की शिखा और उज्ज्वल भविष्य हेतु 

योजना का लाभ 

बालिका के जन्म पर 2 लाख के सेविंग बांड से वित्तीय सहायता

आवेदन 

ऑनलाइन और ऑफ़लाइन 

 

Lado Protsahan Yojana Rajasthan 2024 का लाभ कैसे मिलेगा

इस योजना मे आवेदन करने वाले माता पिता को सरकार की कुछ शर्ते भी माननी पड़ेगी तभी इस योजना के पैसे सरकार बेटी के माता पिता को दे पायेगे। क्यूंकी यह बॉन्ड बेटी के जन्म पर ही भरवाया जाएगा। जिसमे अगर आप अपनी बेटी को पढ़ाई करवाओगे तभी हर साल आपको पैसे मिलएगे। अगर पढ़ाई बंद कर दी जाएगी तो पैसे भी माता पिता को नहीं मिलेंगे। इसीलिए राजस्थान की बेटियाँ पढ़ेगी और बढ़ेगी,

WhatsApp Group

Telegram Channal

Lado Protsahan Yojana Rajasthan 2024 का लाभ इस तरह से मिलेगी 

योजना का विवरण 

इस तरह मिलेगा लाभ 

कक्षा 6 में प्रवेश लेने हेतु (पहला पेमेंट)

6000 रुपये 

कक्षा 9 में प्रवेश लेने हेतु

8000 रुपये 

कक्षा 10 में प्रवेश लेने हेतु

10000 रुपये 

कक्षा 11 में प्रवेश लेने हेतु

12000 रुपये 

कक्षा 12 में प्रवेश लेने हेतु

14000 रुपये 

व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पहले एवं अंतिम वर्ष में 

50. 000 रुपये 

बेटी की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर

1 लाख रुपये 

कुल सहायता राशि 

2 लाख रुपये 

Lado Protsahan Yojana Rajasthan

 

राजस्थान ई सखी योजना मे 2500 रुपये एसे मिलते है 

श्री अन्नपूर्ण रसोई योजना 

Lado Protsahan Yojana Rajasthan 2024 योजना का उद्देश्य

  • लाडो प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य बेटी को शिक्षा दिलाना और भुर्ण हत्या को रोकना है
  • मध्य प्रदेश मे लड़की लक्ष्मी योजना से प्रभावित होकर राजस्थान मे लाडो प्रोत्साहान योजना संचालित की है
  • इस योजना मे राज्य सरकार बेटी की शिखा का पूरा खर्च उठाने का संकल्प लेती है
  • यह वितिय सहायत बेटी शिक्षा जैसे जैसे बढ़ती जाएगी उसी के अनुसार राशि प्रदान की जाएगी
  • इस योजना की राशि लाभार्थी के बेंक खाते मे भेजी जाएगी
  • Rajasthan Lado Protsahan Yojana का लाभ गरीब, पिछड़े और एससी सेंट ओबीसी को मिलेगा
  • इस योजना मे बेटी जे जन्म से लेके 21 वर्ष ताकि सरकार द्वारा 2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Lado Protsahan Yojana मे जरूरी डोकोमेन्ट

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • माता-पिता का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बेटी का पासपोर्ट साइज

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें ?

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत आवेदन करना चाहते है तो आपको अभी कुछ दिनों के लिए इंतजार करना होगा क्यूंकी हमन  पहले ही बताया था की अभी इस योजना पर काम चल रहा है इसे सरकार द्वारा पूरा ढांचा तयार होने के बाद आम लोगों के लिए लॉन्च किया जाएगा। सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना को लागू नहीं किया गया , लेकिन यह योजना चालू होने के बाद कुछ नए दिशा निर्देश भी जारी होंगे जिसकी जानकारी hinglishinfo आपको प्रदान कर देगा whatsapp के माध्यम से।

इसीलिए राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना को लागू करवाना चाहते है तो आप हमारे वहासटप ग्रुप को जॉइन कर लीजिए आपको योजना शुरू होती ही whastapp पर भेज दी जाएगी।

WhatsApp Group

Telegram Channal

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *